Chris gayle is in the best form in VIVO IPL 2018. Gayle completed his half century with a six against kolkata knight riders. This is the third match of chris gayle and also the third time in which gayle scored more than 50 runs in a match. Here check out the video of The Big man's Brilliant six. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
क्रिस गेल के लिए विवो आईपीएल 2018 सबसे शानदार रहा है. न सिर्फ उन्होंने अपने तीसरे मैच में अर्धशतक लगाया बल्कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं. ये लगातार तीसरा मौका है जब गेल ने 50 रन से ज्यादा स्कोर किया है. पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ क्रिस गेल ने शतक बनाया था. एक बार फिर अपने बेस्ट फॉर्म को जारी रखते हुए गेल ने पचासा जड़ा और जीत की नींव रखी.